कोमल पाण्डेय जीवन परिचय

komal Pandey Biography:

दोस्तों ब्लोगिंग फील्ड से सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर धूम मचाने वाली फैशन ब्लोगेर को कोमल पाण्डेय,आज भारत की फेमस ब्यूटी केयर एक्सपर्ट और फिटनेस मॉडल है|कोमल इन्स्टाग्राम और यूट्यूब के जरिये तरह तरह के विडियो अपने इन्स्टा और यूट्यूब अकाउंट से पोस्ट करती रहती है|कोमल एक फैशन डिजाइनर भी है|

Komal Pandey Bio & Wiki

नामकोमल पाण्डेय
जन्म तारीख 18 जून 1994
जन्म स्थान विशाखापट्टनम,भारत
पेशा फैशन ब्लोगिंग /मॉडलिंग
उम्र28साल
लम्बाई5’6” फीट
माशिक आय 3लाख से 4 लाख
कुल संपत्ति 40करोर लगभग
पति का नाम नहीं पता
जातिपाण्डेय
धर्महिन्दू
वजन55 किलो ग्राम

Komal Pandey Early Life:

कोमल पाण्डेय का जन्म सन 18 जून 1994 को एक ब्राह्मण परिवार में विशाखापट्टनम में हुआ था|कुछ समय बाद इनके पिता जी वारानशीआकर शिफ्ट हो गये |वारानशी में कुछ समय रहने के बाद ये फिर दिल्ली आ गए और अभी वर्तमान में यही पर रहते है| कोमल के परिवार में पिता ,माँऔर एक भाई है|कोमल की प्रारंभिक शीक्षा वारानशी में हुई है|कोमल अपने परिवार की सबसे लाडली है,क्यों की इस परिवार में कई पीढ़ी बाद एक बेटी का जन्म हुआ |

घर वाले कहते है की जब कोमल छोटी थी तभी से इसमें एक शिक्षक की झलक दिखती थी|असल में कोमल अपने जीवन में अच्छा प्रदर्शन लेन के लिए एक अच्छा शिक्षक बनना चाहती थी|इसी के चलते कई बार इन्हें अपने छोटे भाई से शिक्षक की तरह पेश आते देखा गया है|कोमल अपनी माँ की साड़ी पहनकर अपने आप को शिक्षक समझती और अपने छोटे भाई को पढाने की कोशिश करती|30 साल की कोमल पाण्डेय यूट्यूब और इन्स्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहती है|

कोमल कॉलेज के दिनों से ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करना और एक्टिव रहना शुरू कर दिया था|इन्होने अपना एक युट्यूब चैनल शुरू किआ और उस पर वीडियो डालना शुरू किया|शुरूआती दिनों में इनके पास कोई विशेष कैमरा भी नहीं था|कोमल अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो से भी इस विषय पर चर्चा करती थी|कोमल ने कुछ दिनों तक POPxo में काम किया,और जब अनुभव में वृद्धि हुई तो इन्होने खुद का काम शुरू करने की योजना बनाइ|

इस समय कोमल पाण्डेय खुद का कोई बिजनेस करने शुरू करना चाहती थी|लेकिन पैसो की समस्या तथा किसी अन्य कारणों से बिजनेस न करके यूट्यूब शुरू करने का फैसला लिया|यही से इनको खूब लोकप्रियता मिली और आज भी कोमल पाण्डेय सोशल मीडिया पर कार्यरत है|

komal Pandey Education:

कोमल पाण्डेय की शुरूआती शिक्षा नर्सरी से हुयी जो उन्हैहोंने वारानशीमें हासिल की|कोमल ने माध्यमिक शिक्षा दिल्ली से हासिल की है|इसके बाद कोमल ने हायर सेकंड्री की शिक्षा सीबीएससी से पास की है| कोमल ने इसके बाद अपना स्नातक की पढाई शुरू की लेकिन लेकिन किन्ही कारणों से तीसरे साल कॉलेज छोड़ दिया|हलाकि कोमल पाण्डेय अभी एक डिजाइनर और प्रोफेसनल ट्रेनर के रूप में काम कर रही है|

Komal Pandey Currer:

कोमल के जीवन में दो पड़ाव ऐसे है जिसे खुद कोमल ने बयां किया है|कोमल ने बताया की किस तरह वो किसी प्रेम सम्बन्ध में की वजह से अपना सबसे कीमती समय ख़राब न करती तो वो आज कही और ही होती|असल में कोमल पाण्डेय ने अपने कॉलेज के बॉयफ्रेंड के साथ रहा करती थी|लेकिन इनके इस रिश्ते में प्यार तो लगभग समाप्त हो चुका था|कोमल काफी परेशां भी हुई और तनाव का सिकार भी हुई|इसी कारन उन्हें कॉलेज के पेपर भी छोड़ने पड़े जिसके चलते वो फेल हो गयी|

कॉलेज छोड़ने के बाद कोमल को अपना भविष्य फैसन इंडस्ट्री में देखने लगी|समय बीततागया और कोमल आगे बढती गयी|कोमल आज इस मुकाम पर है की कई बड़ी कम्पनिया अपने सामानों की प्रचार के लिए कोमल पाण्डेय से संपर्क करते है| इन्हें साल 2013 से लेकर अब तक कई बार सम्मानित भी किया जा चूका है |

Komal Pandey Controversy:

कोमल पाण्डेय के बारे में कई लोग कहते है की इन्होने सुन्दर दिखने के लिए सर्जरी करवाई है|लेकिन कोमल इसे एक सिरे से नकारती है|कोमल इसके बारे में कहती है की उन्होंने ने अब तक कोई भी सर्जरी नहीं करवाई है|लोग यह भी कहते है की कोमल जिस भी प्रोडक्ट की जानकारी देती है वह सिर्फ पैसो के लिए देती है|जबकि कोमल इसपर कहती है की वो जिस भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देती है उसे खुद इस्तेमाल करती है |

Komal Pandey Life Style:

कोमल पाण्डेय जिम और योग पसंद करती है|कोमल जिम भी जाती है पर जिम से ज्यादा योग को महत्त्व देती है|कोमल अपनी स्किन का भी ध्यान अच्छे से रखती है|कोंल एक रिच डाइट प्लान फॉलो करती है|इनके आय के श्रोत में सोसाल मीडिया प्लेटफार्म गूगल एड्स और प्रमोशन भी शामिल है|

Komal Pandey Youtube Journey:

कोमल पाण्डेय ने अपना यूट्यूब चैनल 27 अगस्त 2017 में शुरू किया और तीन महीने के बाद 19 नवम्बर 2017 को आना पहला विडियो अप्लोअद किया,जिसमे उन्होंने अपना परिचय बताया|

अब तक कोमल अपने युट्यूब चैनल पर 120से भी अधिक विडिओ अपलोड कर चुकी है|

Komal Pandey Favorite Things:

कोंल को शहरो में मिलान और वारानशी पसंद है|कोमल को खाने में इडली और डोसा पसंद है|इनकी फेवरेट हिरोइन कटरीना है|इन्हें पेय पदार्थ में मशाला चाय पसंद है | कोमल का फेवरेट एक्टर ऋतिक रोशन है|

Komal Pandey Social Media:

PlatformAccount id
YoutubeKomal Pandey
InstagramKomal Pandey Official
Twitterkomalpandeyofficial
FacebookThe College Couture

Komal Pandey income & Net Worth:

आय प्रति माह तीन से चार लाख
कुल संपत्तिकरीब 40 करोर

Komal Pandey Car Collection:

CarTata Harrier
MotorcycleNot Available

Komal Pandey Fact:

  • कोमल शराब पीती है|
  • कोंल बचपन में शिक्षक बनना चाहती थी|
  • कोमल को जिम बहुत पसंद है|
  • कोमल को मूवीज बहुत पसंद है|
  • इन्हें आप अक्सर फैसन शोज में भाग लेते देखा जा सकता है|
  • कोमल ड्रेसिंग ट्रेंड्स के बारे में भी बहुत कुछ जानती है|

FAQ:

Q.कोमल पाण्डेय कौन है?

Ans-भारतीय युट्यूबर

Q.कोमल पाण्डेय की उम्र कितनी है?

Ans-28 साल

Q.कोमल पाण्डेय कितना कमाती है?

Ans-तीन से चार लाख महिना

Q.क्या कोमल पाण्डेय नॉन वेज खाना पसंद करती है?

|Ans-नहीं

इसे भी पढ़े:-Manoj Dey biography in hindi 2023 

Technical Yogi biography in hindi 2023 

सौरव जोशी का जीवन परिचय :saurav joshi’s biography.

4 thoughts on “Komal Pandey Biography,age,income,family”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *